logo

#खरखौदा में जमीन के भाव आसमान छूने लगे उस तेजी पर अचानक से लगा ब्रेक।

HR 79 dahiya news खरखौदा में जमीन के भाव आसमान छूने लगे उस तेजी पर अचानक से लगा ब्रेक?

खरखौदा/सोनीपत/हरियाणा - nafish Dahiya HR 79 dahiya news

***कारण है आइएमटी खरखौदा का विस्तार झज्जर जिले की तरफ होना

आपको बता दे कि जमीन की तलाश करने में जुटे हुए थे उन्होंने अचानक से झज्जर जिल के बहादुरगढ़ शहर के आसपास की जमीन को तलाशना शुरू कर दिया है।

खरखौदा: आइएमटी खरखौदा के विस्तार का खाका बेशक एचएसआइआइडीसी ने खींच लिया हो। लेकिन इसके अधिग्रहण को लेकर जो जमीन चिन्हित की गई है। उसमें खरखौदा की अपेक्षा झज्जर जिले के गांवों की जमीन ज्यादा शामिल है।

ऐसे में नाम तो बेशक खरखौदा आइएमटी का ही लिया जा रहा है लेकिन इसका विस्तार झज्जर जिले के बहादुरगढ़ की और किया जा रहा है। साफ है कि एचएसआइआइडीसी की तरफ से जो जमीन चिन्हित की गई है। उसे सीधे तौर पर केएमपी के पैरलल रखा जा रहा है। जिससे कि आइएमटी से इसकी कनेक्टिवीटी बनी रहे और क्षेत्र से होकर गुजरने वाले भारत माला प्रोजेक्ट के दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे का भी इसे फायदा मिल सके।

आइएमटी खरखौदा में मारुति के निवेश होने के बाद जिस प्रकार से खरखौदा में जमीन के भाव आसमान छूने लगे थे। उस तेजी पर अचानक से ब्रेक लग गया है , कारण है आइएमटी खरखौदा का विस्तार झज्जर जिले की तरफ होना। ऐसे में जो जमीन के खरीद दार खरखौदा में जमीन की तलाश करने में जुटे हुए थे। उन्होंने अचानक से झज्जर जिल के बहादुरगढ़ शहर के आसपास की जमीन को तलाशना शुरू कर दिया है। HR 79 dahiya news

13
2403 views